इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और पाकिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ यानी पीटीआई और स्टेट (सरकार) के बीच ताजा दुश्मनी का मतलब है कि पहले से ही चल रहे राजनीतिक गतिरोध में बातचीत की सफलता की किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया गया है। आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान को रिएल्टी टाइकून मलिक रियाज द्वारा कथित भूमि लेनदेन से जुड़े भ्रष्टाचार की जांच के दौरान उठाया गया है।
इमरान का मुंह बंद करने से कुछ हासिल नहीं होगाः डॉन का संपादकीय
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बने हालात पर वहां के प्रतिष्ठित अखबार द डॉन ने खुलकर संपादकीय लिखा है। द डॉन अखबार ने साफ शब्दों में लिखा है कि इमरान खान को चुप कराकर या राजनीतिक सीन से हटाकर कुछ हासिल नहीं किया जा सकता। लोग सेना से भी नाराज हैं, इसका इशारा कल की घटनाओं से मिल गया है। इसलिए इसे पढ़िए कि कोई बड़ा अखबार कैसे अपनी जिम्मेदारी निभाता है।
