भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिस तरह का मानवीय संकट दिखा था उसी तरह के हालात चीन के शंघाई में अब दिख रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी शंघाई में रिकॉर्ड संक्रमण के मामले आ रहे हैं और इस वजह से बेहद सख़्त लॉकडाउन लगाया गया है। अब वहाँ लोगों के लिए कोरोना संक्रमण से ज़्यादा घातक सख़्त लॉकडाउन ही लगने लगा है। हालात बेकाबू होने की तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं। लोगों के पास खाने के सामान ख़त्म हो गए हैं। कॉलोनियों और गगनचुंबी इमारतों के अपार्टमेंट में बंद लोग अपने घरों से चीख-चिल्ला रहे हैं।