भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिस तरह का मानवीय संकट दिखा था उसी तरह के हालात चीन के शंघाई में अब दिख रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी शंघाई में रिकॉर्ड संक्रमण के मामले आ रहे हैं और इस वजह से बेहद सख़्त लॉकडाउन लगाया गया है। अब वहाँ लोगों के लिए कोरोना संक्रमण से ज़्यादा घातक सख़्त लॉकडाउन ही लगने लगा है। हालात बेकाबू होने की तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं। लोगों के पास खाने के सामान ख़त्म हो गए हैं। कॉलोनियों और गगनचुंबी इमारतों के अपार्टमेंट में बंद लोग अपने घरों से चीख-चिल्ला रहे हैं।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तसवीरों में भी देखा जा सकता है कि शंघाई में लोगों की हालत कितनी ख़राब है। ट्विटर पर साझा की गई एक तसवीर के साथ लिखा गया है 'साइलेंट प्रोटेस्ट'। तसवीर में फ्रीज पूरी तरह से खाली दिखता है और उसमें खाने का सामान कुछ भी नहीं है।
Silent protest#shanghai pic.twitter.com/Z7R6mt53wf
— 🍅coolCookin🍅 (@CoolCookin) April 6, 2022
चीन के शंघाई में कोविड -19 मामले कम होने के कोई संकेत नहीं हैं। कथित तौर पर वहाँ भोजन, पानी और अन्य ज़रूरी चीजें बेहद कम पड़ गई हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कई लोगों ने कहा है कि वे भुखमरी के कगार पर हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के बालकनी और खिड़कियों से चिल्लाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग भोजन और चिकित्सा देखभाल की कमी के बारे में शिकायत कर रहे हैं।
The situation in Shanghai is scary. Reports of millions struggling to feed themselves, elderly unable to access medicine, videos of small riots breaking out circulating on social media. Many households relying on inadequate govt food deliveries. pic.twitter.com/bW1ixaTu7O
— Michael Smith (@MikeSmithAFR) April 8, 2022
Residents in #Shanghai screaming from high rise apartments after 7 straight days of the city lockdown. The narrator worries that there will be major problems. (in Shanghainese dialect—he predicts people can’t hold out much longer—he implies tragedy).pic.twitter.com/jsQt6IdQNh
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) April 10, 2022
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है, 'ब्रेकिंग- बीए.2 पर चीन की पकड़। चीन में कम से कम 23 शहर पूर्ण या आंशिक रूप से बंद हैं- 193 मिलियन से अधिक निवासियों वाले शहर। पूरे शंघाई में भी भोजन की कमी। डॉक्टर और नर्स भी थक गए। यह डॉक्टर गिर गया और आइसोलेशन सेंटर पर रोगियों द्वारा उसे ले जाया गया।'
BREAKING—China’s grip on BA2. At least 23 cities in China on full or partial lockdown—cities with over 193 million residents. Food shortages throughout even Shanghai. Doctors and nurses also exhausted—this doctor collapsed, and was carried off by patients at an isolation center. pic.twitter.com/raJlRNEezC
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) April 9, 2022
What the?? This video taken yesterday in Shanghai, China, by the father of a close friend of mine. She verified its authenticity: People screaming out of their windows after a week of total lockdown, no leaving your apartment for any reason. pic.twitter.com/iHGOO8D8Cz
— Patrick Madrid ✌🏼 (@patrickmadrid) April 9, 2022
एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शंघाई में कोविड लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया और एक पुलिसकर्मी से संपर्क किया, उसे गिरफ्तार करने की भीख मांगी ताकि उसे जेल में कुछ खाने को मिले। एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'शंघाई में इस शख्स ने जानबूझकर कोविड लॉकडाउन का उल्लंघन किया और पुलिस वाले से गिरफ्तार करने के लिए संपर्क किया ताकि वह कुछ खाने के लिए जेल में रहे।'
This man in Shanghai deliberately violated Covid lockdown and approached to the cop begging the cop to arrest him so that he will be in jail having some food to eat #China #TheGreatTranslationMovement #大翻译运动 pic.twitter.com/NJQ0AP6qqw
— Bin Xie (解滨)#TheGreatTranslationMovement (@bxieus) April 12, 2022
'वाल स्ट्रीट सिल्वर' नाम के वेरिफाइड यूज़र ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'शंघाई में लोग भूखे मर रहे हैं, लेकिन रसद के गोदामों में सारा खाना बर्बाद हो रहा है। यह मानव निर्मित आपदा है।'
The people in Shanghai are starving, but all the food is being wasted in logistics warehouses. This is a man-made disaster. pic.twitter.com/u81IW29fZv
— Wall Street Silver (@WallStreetSilv) April 14, 2022
अपनी राय बतायें