चीन में कोरोना का मौजूदा कहर कब तक रहेगा, इसका अनुमान महामारी विज्ञानियों ने लगाया है। उन्होंने सर्दियों के दौरान देश में वायरस की कम से कम तीन लहरों का अनुमान लगाया है। वह भी तीन महीने के अंदर। यानी अभी से लेकर मार्च तक चीन एक के बाद एक तीन लहरों का सामना कर सकता है। ऐसा महामारी विज्ञानियों ने अनुमान लगाया है।
चीन: 'तीन माह में आएँगी तीन लहरें': विशेषज्ञों की चेतावनी
- दुनिया
- |
- 21 Dec, 2022
चीन में कोरोना से तबाही मचने की ख़बर है। लेकिन सवाल है कि संक्रमण की यह लहर कब तक रहेगी? क्या जल्द इसके धीमा पड़ने की संभावना है?

उनका यह अनुमान ऐसे ही नहीं है, बल्कि कुछ तथ्यों पर आधारित है। एएनआई ने हॉन्गकॉन्ग पोस्ट की रिपोर्ट के हवाले से यह ख़बर दी है। इसके अनुसार हॉन्गकॉन्ग पोस्ट ने सरकारी मीडिया में आए चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो के बयान के हवाले से कहा है, 'वर्तमान प्रकोप इस सर्दी में चरम पर होगा और तीन लहरों में चलेगा।' रिपोर्ट के अनुसार वू जुनयू ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।