चीन सहित दुनिया के कुछ देशों में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने से भारत में कोरोना को लेकर जैसी आशंका जताई जा रही थी, क्या अब वह आशंका और बढ़ गई है? यह सवाल इसलिए कि भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीएफ़7 सब-वैरिएंट के चार मामले पाए गए हैं। ये मामले गुजरात और ओडिशा में पाए गए हैं। यह वही वैरिएंट है जिसको चीन में कोरोना के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इसी वैरिएंट के मामले अमेरिका, इंग्लैंड और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क सहित कई यूरोपीय देशों में मिल चुके हैं। तो सवाल है कि आख़िर यह कितना तेजी से फैलता है और कितना घातक है?
जिस कोविड वैरिएंट से चीन में तबाही आई, उसके 4 केस भारत में मिले
- देश
- |
- 21 Dec, 2022
क्या भारत में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने का ख़तरा है? चीन में जिस वैरिएंट से मामले बढ़ रहे हैं उस वैरिएंट के केस भारत में मिलने के क्या मायने हैं?

हालाँकि, इसको लेकर पुख्ता आँकड़े अभी नहीं आए हैं, लेकिन यह समझने के लिए उन देशों के आँकड़ों को देखा जा सकता है जहाँ इसके मामले आए हैं। इन देशों में सबसे ज़्यादा प्रभावित तो चीन है। चूँकि, चीन के आधिकारिक आँकड़े पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वहाँ स्थिति बेहद ख़राब है। पिछले कुछ महीनों से चीन में मामले बढ़ने शुरू हुए तो सरकार ने सख्त लॉकडाउन व अन्य पाबंदियाँ लगाईं। लेकिन जैसे ही इसने उसमें ढील दी, ज़ीरो कोविड नीति में ढील दी तो संक्रमण बेतहाशा बढ़ा। अस्पताल मरीजों से अटे पड़े हैं और श्मशान और कब्रिस्तान में शवों की तादाद काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है।