बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को प्रभावित करने के लिए कोविड का शोर मचाया जा रहा है। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह शोर तब मचाया जब यात्रा खासी लोकप्रिय हो रही है और दिल्ली के करीब पहुंच गई है।