महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जमीन घोटाले के मामले में फँसते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उस समय हंगामा हो गया जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन के आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया। इसके बाद विपक्ष ने एक आवाज में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग कर डाली।
सीएम शिंदे पर लगे जमीन घोटाले के आरोप, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Dec, 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर एक घोटाले का आरोप लगने के बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है। जानिए विपक्षी नेताओं ने किस आधार पर सीएम का इस्तीफ़ा मांगा।
विपक्ष के नेताओं का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने शहरी विकास मंत्री होते हुए 83 करोड की जमीन को कई अलग-अलग लोगों को कौड़ियों के भाव में बेच दिया था। हालाँकि एकनाथ शिंदे ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने जिन लोगों को इस जमीन का आवंटन किया है वह सभी नियमों के अनुसार किया गया है।