महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जमीन घोटाले के मामले में फँसते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उस समय हंगामा हो गया जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन के आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया। इसके बाद विपक्ष ने एक आवाज में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग कर डाली।