महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को इन चुनावों में बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के 34 जिलों में 3 दिन पहले ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे। इसके बाद चुनावी नतीजों में शिवसेना के उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है।
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: बीजेपी का बड़ी जीत का दावा; उद्धव गुट को झटका!
- महाराष्ट्र
- |
- सोमदत्त शर्मा
- |
- 21 Dec, 2022

ग्राम पंचायत की 7751 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 3000 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि उद्धव ठाकरे गुट को सिर्फ 705 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे गुट को पछाड़ते हुए 980 सीटों पर कब्जा किया है जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 1550 सीटों पर जीत हासिल की है। कुछ सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं।