दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर अचानक सुर्खियों में आ गया है। बुधवार को लोकसभा में एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने बड़ा आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के फोन पर एयू नाम से 44 बार फोन कॉल आए थे।
दिशा सालियन की मौत की जांच करेगी SIT; आदित्य की मुश्किलें बढ़ेंगी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Dec, 2022

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियन ने सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा है कि दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस पूरे मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए।
राहुल शेवाले ने एयू का मतलब आदित्य और उद्धव ठाकरे बताया था। जिसके बाद अब इस पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। इसका मतलब यह है कि आदित्य और उनके पिता उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।