कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है। दुनिया के 176 देशों में लोग इस वायरस के कारण दहशत के माहौल में हैं। अन्य देशों की ही तरह भारत के भी कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, जिम, स्पा बंद कर दिये गये हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस देश से इस वायरस के निकलने की बात कही जा रही है, उसने इसे क़ाबू में कर लिया है। जबकि कुछ देशों जैसे, इटली, स्पेन, ईरान में इस वायरस से लोग लगातार मर रहे हैं।
कोरोना: चीन में चमत्कार, कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
- दुनिया
- |
- 19 Mar, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद पिछले एक महीने में यह पहली बार हुआ है जब चीन में एक दिन में किसी नये संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

यहां बात हो रही है चीन की। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद पिछले एक महीने में यह पहली बार हुआ है जब चीन में एक दिन में किसी नये संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। चीन के अधिकारियों ने कहा है कि जिन 34 नये लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें सभी लोग दूसरे देशों से चीन में आये हैं।