चीन के एक छोटे से औद्योगिक शहर से निकला कोरोना संक्रमण पूरी दुनिया में तो फैल ही चुका है, इसने इतना भयावह रूप ले लिया है और दुनिया को इस तरह आतंकित कर दिया है कि अमेरिका ने पूरे यूरोप महादेश पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। यानी यूरोप के 44 देशों में से किसी देश का कोई नागरिक अमेरिका नहीं जा सकता।
114 देशों में फैला कोरोना, पूरी दुनिया में संक्रमण का आतंक
- दुनिया
- |
- 12 Mar, 2020
कोरोना का संक्रमण 114 देशों में फैल चुका है, लगभग सारे महादेश इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इस संक्रमण की वजह से पूरी दनिया में आतंक है।
