क्या राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को उनके सलाहकारों और सहयोगियों ने कोरोना महामारी से अमेरिका में होने वाली तबाही के बारे में समय रहते ही बता दिया था? क्या ट्रंप ने राजनीतिक चालाकियों की वजह से उन सभी चेतावनियों को जानबूझ कर नज़रअंदाज़ किया था और वह ऐसा दिखाते रहे मानो कोरोना कोई मुद्दा है ही नहीं? क्या उनकी इन आपराधिक लापरवाहियों के कारण ही 5 लाख से अधिक अमेरिकियों की जान ख़तरे में है, अब तक 23 हज़ार से अधिक की मौत हो चुकी है और खरबों डॉलर का नुक़सान अमेरिकी अर्थव्यवस्था झेल चुका है?