चीन ने एक बार फिर किसी दूसरे मुल्क़ की ज़मीन पर अतिक्रमण किया है। कुछ सैटेलाइट तसवीरों के जरिये यह पता चला है कि चीन ने पिछले एक साल के अंदर भूटान के इलाक़े में निर्माण कार्य कर लिया है। तसवीरों के मुताबिक़, भूटान के 100 किमी. के इलाक़े में चीन ने चार नए गांव बसा लिए हैं।
अरुणाचल के बाद भूटान में चीन की घुसपैठ, बसाए चार गांव
- दुनिया
- |
- 18 Nov, 2021
चीन विस्तारवाद में जुटा हुआ है। वह लद्दाख और अरुणाचल को भी अपना हिस्सा बताता है।

यह विवादित जगह है और डोकलाम में पड़ती है। यहां पर 2017 में भारत और चीन के सैनिकों का आमना-सामना हुआ था और दोनों देशों के बीच कई दिन तक तनातनी चली थी। तब चीन ने यहां सड़क बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत के सैनिकों ने इसका विरोध किया था।
ये गांव मई, 2020 से नवंबर, 2021 के बीच बसाए गए हैं। चीन भूटान पर इस बात के लिए दबाव बनाता रहा है कि वह अपनी सीमाओं को लेकर उससे बातचीत करे।