चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी की चार दिनों तक चले सालाना अधिवेशन के बाद 29 अक्टूबर को जो नतीजे घोषित किये गए हैं उससे साफ हुआ है कि चीन की सत्ता पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पकड़ मजबूत बनी हुई है। वह पिछले आठ सालों से चीन पर शासन कर रहे हैं।
2049 तक चीन कैसे बनेगा सबसे ताक़तवर?
- दुनिया
- |
- |
- 31 Nov, 2020

चीनी राष्ट्रपति यदि अगले 15 सालों तक सत्ता में बने रहे तो चीन की अतिराष्ट्रवादी और विस्तारवादी नीतियों में और आक्रामकता देखने के लिये विश्व समुदाय को तैयार रहना होगा। राष्ट्रपति शी का और ताक़तवर होते जाना भारत के लिये भी चिंताजनक साबित होगा।