ऐसे समय जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ख़ूनी झड़पें हुई हैं, जिनमें दोनों पक्षों के सैनिक मारे गए हैं और घायल हुए है, चीन ने युद्ध अभ्यास किया है। इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि यह युद्ध अभ्यास उस लद्दाख से थोड़ी दूर पर ही किया गया है, जहाँ दोनों सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं। यह युद्ध अभ्यास उसी तिब्बत मिलिटरी कमांड में किया गया है, जिसके तहत चीनी सेना लद्दाख के पास के इलाक़ों में तैनात है।
भारत के साथ लद्दाख में ख़ूनी झड़प के पहले तिब्बत में चीनी सेना का युद्ध अभ्यास
- दुनिया
- |
- 17 Jun, 2020
चीन ने 4,700 मीटर की ऊँचाई पर बसे तिब्बत के नियानकिंग तांग्गुला या न्येनचेन तोंगल्हा इलाक़े में युद्ध अभ्यास किया है।
