चीन में कोरोना वायरस काबू में है फिर भी कोरोना से मरने वालों का आँकड़ा गुरुवार को जहाँ 3342 था वह शुक्रवार को बढ़कर 4636 हो गया। यानी एक दिन में ही यह आँकड़ा क़रीब 40 फ़ीसदी बढ़ गया। मौत का बढ़ा हुआ यह आँकड़ा भले ही एक दिन में बढ़ा हुआ दिख रहा हो, लेकिन ये मौतें एक दिन में हुई नहीं हैं। दरअसल, चीन ने कोरोना से मौत होने के इस आँकड़े को संशोधित किया है। यानी इन लोगों की मौतें तो पहले ही हुई थीं, लेकिन इनकी मौत के आँकड़े कोरोना वायरस से होने वाली मौत के आँकड़े में शामिल नहीं थे। कोरोना वायरस से जुड़े आँकड़े छुपाए जाने के संदेह के बीच चीन ने यह संशोधित आँकड़े जारी किए हैं। तो सवाल है कि क्या चीन में आँकड़े छुपाए जाने के संदेह अकारण नहीं हैं?