भारत में कोरोना संक्रमण जाँच का सारा ज़ोर इस पर है कि उन लोगों की जाँच की जाए, जिनमें संक्रमण के लक्षण पाए गए हों। पर चीन में जो मामले सामने आए, उनमें से 44 प्रतिशत उन लोगों से संक्रमित हुए थे, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे। यह पाया गया कि संक्रमण दिखने से दो-तीन दिन पहले ही उन लोगों ने दूसरे लोगों को संक्रमित कर दिया था।