देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की बेंगलुरू में जोर-शोर से शादी हुई है। शुक्रवार को हुए इस विवाह समारोह में अच्छी संख्या में लोगों ने शिरक़त की। शादी समारोह की जो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी शख़्स ने ध्यान रखा हो, ऐसा नहीं लगता। किसी ने मास्क भी नहीं पहना है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन के बीच शादी समारोह के आयोजन की इजाजत कैसे दे दी गई।