चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण बेतहाशा तेज़ी से बढ़ा है। चीन से ऐसी रिपोर्टें सामने आ रही हैं कि अस्पताल में बेड भर गए हैं और मुर्दाघरों में शव रखने की जगह भी कम पड़ने लगी है। इस बीच लंदन स्थित ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स फर्म ने कहा है कि अगर चीन अपनी ज़ीरो कोविड नीति को हटाता है तो 13 लाख से 21 लाख लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
चीन में लॉकडाउन हटा तो 13-21 लाख मौतें संभव: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 21 Dec, 2022
कोरोना संक्रमण क्या चीन के लिए बेहद घातक होने वाला है। आख़िर चीन में कोरोना इतनी तेज़ी से क्यों फैल रहा है और इसके घातक नतीजे होने की आशंका क्यों है?

दो दिन पहले महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल-डिंग ने कहा है कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं और अगले 90 दिनों में चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी के संक्रमित होने और लाखों लोगों की मौत होने की आशंका है। तो सवाल है कि ऐसी स्थिति क्यों आन पड़ी? आख़िर चीन में ऐसा होने की आशंका क्यों है?