कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चीन की भारत में घुसपैठ के मुद्दे पर जिद्दी रवैया अपना रही है और चर्चा नहीं होने देना चाहती। इससे पता चलता है कि वह लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है।
चीन की घुसपैठ पर चर्चा नहीं होने दे रही केंद्र सरकार: सोनिया
- देश
- |
- 21 Dec, 2022
कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि भारत लगातार महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण, लोकतांत्रिक संस्थानों के कमजोर होने और सीमा पर हो रही घुसपैठ जैसी बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।

तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मामले में भी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और संसद में चर्चा कराने की मांग कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा कराई जाए जबकि बीजेपी ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले में संसद में बयान दे चुके हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोनिया ने सुप्रीम कोर्ट के साथ टकराव के लिए भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मंत्री और यहां तक कि ऊंचे संवैधानिक पद पर बैठे लोग भी अपने बयानों में न्यायपालिका पर हमला कर रहे हैं।