अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से चीन पर यह कहते हुए हमला किया है कि चीन ऐसा सब कुछ करेगा जिससे वह दोबारा न जीतने पाएँ। एक अमेरिकी युद्धपोत ने दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ाने वाली हरकत भी की है, जिसका मतलब है कि वे अमेरिकी अवाम का ध्यान चीन की तरफ़ खींचना चाहते हैं।
ट्रम्प ने क्यों खोला चीन के ख़िलाफ़ मोर्चा?
- दुनिया
- |
- |
- 1 May, 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से चीन पर यह कहते हुए हमला किया है कि चीन ऐसा सब कुछ करेगा जिससे वह दोबारा न जीतने पाएँ।
सवाल उठता है कि ट्रम्प ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या उन्हें अमेरिकी चुनाव में चीन की ओर से दखलंदाज़ी के कोई प्रमाण मिले हैं या फिर उनको कोई डर है जो उनसे यह कहलवा रहा है।
अगर चीनी हस्तक्षेप का एक भी संकेत होता तो अमेरिकी मीडिया में अभी तक हंगामा मच चुका होता, वह आसमान सिर पर उठा लेता और चीन के ख़िलाफ़ मोर्चा ही खोल देता। मगर उसमें तो इस मसले पर खामोशी छाई हुई है, इस तरह की किसी चीज़ का ज़िक्र तक नहीं हो रहा।