चरमपंथी संगठन हमास और इज़रायल के बीच चल रहा संघर्ष रुक गया है। 11 दिनों तक चले इस संघर्ष में बड़ी संख्या में फ़लस्तीन के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो इज़रायल के भी कुछ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।
हमास-इज़रायल के बीच हुआ संघर्ष विराम, गज़ा पट्टी में मना जश्न
- दुनिया
- |
- 21 May, 2021
चरमपंथी संगठन हमास और इज़रायल के बीच चल रहा संघर्ष रुक गया है।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफ़िस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिक्योरिटी कैबिनेट की गुरूवार देर रात हुई बैठक के बाद संघर्ष विराम का फ़ैसला लिया गया और वह इजिप्ट की ओर से लाए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हैं। इज़रायल के रक्षा विभाग के अफ़सरों ने दावा किया है कि उन्हें इस बार ‘बड़ी सफ़लता’ मिली है।