loader

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, अब वहां आगे की राजनीति क्या है?

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। लेकिन वो तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक लिबरल पार्टी अपना नेता और अगला प्रधानमंत्री चुन नहीं लेती। सोमवार को इसकी घोषणा करने वाले ट्रूडो पार्टी में अपना समर्थन खो चुके हैं। चुनावों में भी उनकी लोकप्रियता कम हो गई है।

गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने 24 मार्च तक संसद को स्थगित कर दिया है।। इससे लिबरल पार्टी को अपना नया नेतृत्व चुनने में मदद मिलेगी। ट्रूडो ने ही इसका अनुरोध किया था। जनमत सर्वेक्षणों में आकलन यह था कि वह 10 साल तक पद पर रहने के बाद अब चुनाव हार जायेंगे।  वह 2013 में लिबरल पार्टी के नेता और 2015 में पीएम बने।

ताजा ख़बरें
अब आगे क्याहालांकि यहां मार्च तक नया नेता और पीएम बनाने की बातें हो रही हैं। लेकिन कनाडाई नेताओं का चयन विशेष नेतृत्व सम्मेलनों के जरिये किया जाता है, जिसे आयोजित करने में कई महीने लग सकते हैं। ट्रूडो ने पार्टी से कहा है कि वो अपना नया नेता तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दे।
  • लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने कहा, “आज (सोमवार) जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देने की घोषणा की। लिबरल पार्टी के संविधान के अनुसार, मैं पार्टी के नए नेता के चयन की राष्ट्रव्यापी लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस सप्ताह होने वाली राष्ट्रीय बोर्ड की बैठक बुलाऊंगा।
सचिन मेहरा ने कहा- "देश भर के उदारवादी हमारी पार्टी और देश में एक दशक से अधिक के नेतृत्व के लिए जस्टिन ट्रूडो के बहुत आभारी हैं। 2013 में नेतृत्व जीतने के बाद, ट्रूडो ने हमारी पार्टी को फिर से खड़ा किया, जिससे यह कनाडाई राजनीति में सबसे खुला और सभी को साथ लेकर चलने वाला आंदोलन बन गया। इससे हम 2015 में बहुमत वाली सरकार तक पहुंचे और 2019 और 2021 में कनाडा को सभी के लिए आगे बढ़ाने के लिए लगातार जनादेश दिया।"
जस्टिन ट्रूडो की जगह कौन ले सकता हैः चुनावी हार की संभावना कुछ अच्छे उम्मीदवारों को रोक सकती है। हालाँकि, जो लोग रेस में हैं उनमें इनोवेशन मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैंपेन, परिवहन मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री मेलानी जोली और साथ ही पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड शामिल हैं। बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं. लेकिन, परंपरा के मुताबिक कार्नी, जो वर्तमान में ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के अध्यक्ष हैं, को पार्टी नेतृत्व जीतने पर पद ग्रहण करने के लिए संसद में एक सीट की जरूरत पड़ेगी। यानी उन्हें किसी सीट से जीतकर आना होगा।

अगला चुनाव कब?

अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए, ट्रूडो ने कहा कि संसद, जो 27 जनवरी को फिर से काम शुरू करने वाली थी को 24 मार्च तक स्थगित या निलंबित कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि विपक्षी दल, जिन्होंने मूल रूप से 27 जनवरी के बाद अपनी अल्पमत सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की योजना बनाई थी को अब मई में कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार हर सत्र के अधिकांश एजेंडे पर नियंत्रण रखती है। 

अक्टूबर तक जा सकता है चुनाव

परिणामस्वरूप, मई से पहले जल्द से जल्द नया चुनाव होने की संभावना नहीं है, वह भी तभी, जब सभी विपक्षी दल प्रस्ताव पर एक साथ मतदान करें और लिबरल पार्टी को हरा दें। संसद का ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 जून से पहले शुरू होने वाला है और यदि लिबरल तब तक सत्ता में रहते हैं, तो अक्टूबर के अंत में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराया जाएगा।
दुनिया से और खबरें

गवर्नर के पास कितनी ताकत

क्या कोई और तरीका है जिससे जस्टिन ट्रूडो को जबरन बाहर किया जा सके? कनाडा में अंतिम संवैधानिक शक्ति गवर्नर जनरल मैरी साइमन के पास है, जो ब्रिटेन के राज्य प्रमुख किंग चार्ल्स की निजी प्रतिनिधि हैं। सैद्धांतिक तौर पर वह ट्रूडो को हटा सकती हैं, लेकिन ऐसा होने की संभावना लगभग नहीं है। ओटावा के कार्लटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और संवैधानिक विशेषज्ञ फिलिप लागासे ने कहा, "गवर्नर जनरल ऐसे प्रधान मंत्री को बर्खास्त नहीं करेंगे जिन पर अभी भी कॉमन्स का विश्वास बना हुआ है।"
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें