खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच राजनयिक संबंध खराब होने के कुछ घंटों बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि वह मामले को "उकसाना या बढ़ाना नहीं चाहते।" उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि नई दिल्ली इस मुद्दे को "बहुत गंभीरता" के साथ निपटाए।
भारत को उकसा नहीं रहा, लेकिन सवालों के जवाब तो चाहिएः कनाडा पीएम
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध इस समय बहुत खराब हालात में हैं। खालिस्तानी आतंकी की हत्या पर कनाडा ने उसे कनाडाई नागरिक बताते हुए भारत पर तमाम आरोप लगाए। मंगलवार को दोनों देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए जब भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस पर कहा कि वो भारत को उकसाना नहीं चाहते लेकिन भारत को कुछ सवालों के जवाब देने ही होंगे।
