सांसद अधीर रंजन चौधरी का दावा है कि भारत के संविधान की प्रस्तावना से 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द हटा दिए गए हैं। संविधान की नई प्रतियां मंगलवार को सांसदों को बांटी गईं थीं।
चौधरी ने एएनआई से कहा- ''संविधान की जो नई प्रतियां 19 सितंबर को हमें दी गईं, जिसे हम हाथ में लेकर नए संसद भवन में गए, उसमें प्रस्तावना से 'समाजवादी धर्मनिरपेक्ष' शब्द गायब हैं।''
'संविधान की नई प्रतियों में प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष', 'समाजवादी' शब्द हटाए गए'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संविधान की जो नई प्रतियां सांसदों को दी गई हैं, उनमें से सेकुलर और सोशलिस्ट शब्द हटा दिए गए हैं। चौधरी ने बताया कि भले ही 1976 में एक संशोधन के बाद इन शब्दों को प्रस्तावना में शामिल किया गया था, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है।
