भारत आए कनाडाई नागरिकों को कनाडा ने नई चेतावनी के साथ अपनी यात्रा एडवाइजरी को और गंभीर बना दिया है। उसने भारत में अपने नागरिकों को "सतर्क रहने और सावधानी बरतने" के लिए कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है- "कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में, विरोध प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति कुछ नेगेटिव भावनाएं हैं। कृपया सतर्क रहें और सावधानी बरतें।"
कनाडा-भारत अपडेटः खालिस्तानियों का प्रदर्शन, नई यात्रा एडवाइजरी
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
कनाडा-भारत के संबंध सुधरने की बजाय बदतर हालात में जा रहे हैं। खालिस्तानियों के प्रदर्शन और हिन्दुओं को परेशान करने की घटनाएं कनाडा में बढ़ गई हैं। कनाडा ने भारत के लिए यात्रा एडवाइजरी को और गंभीर बना दिया है। जानिए वहां के घटनाक्रमः
