तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के एक बयान पर उत्तर भारत में अभी तक राजनीति जारी है। दो सितम्बर को उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में सनातन धर्म पर विचार व्यक्त करते हुए कहा था, “सनातन धर्म सामाजिक अन्याय पर आधारित है। यह डेंगू और मलेरिया की तरह है। इसका विरोध करना काफी नहीं है बल्कि इसे समाज से पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए।”