ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का कार्यकाल जनवरी 2025 तक है, लेकिन उन्होंने 4 जुलाई को ही चुनाव की घोषणा कर दी। उन्होंने यह घोषणा तब की है जब उनकी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की इस समय स्थिति ख़राब है। अधिकांश सर्वेक्षणों में टोरीज़ को विपक्षी लेबर पार्टी से दो अंकों के प्रतिशत से पीछे दिखाया गया है। और अब इसी बीच सुनक की पार्टी के सांसद एक के बाद एक इस्तीफे दे रहे हैं। चुनाव से पहले उनकी पार्टी के सांसदों में ऐसी भगदड़ मच गई कि अब तक 78 सांसद इस्तीफा दे चुके हैं।
समय पूर्व चुनाव की घोषणा के बीच सुनक की पार्टी के 78 सांसदों का इस्तीफा
- दुनिया
- |
- 26 May, 2024
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने तय समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा क्यों की? क्या चुनावी फायदे के लिए? लेकिन वह अब अपनी ही पार्टी के सांसदों से कैसे निपटेंगे।

तो क्या ब्रिटेन में 4 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए चुनावी रास्ता लगातार मुश्किल होता जा रहा है?