पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक राजनीतिक दल की बैठक के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और क़रीब 200 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) द्वारा बाजौर जिले के खार में आयोजित एक राजनीतिक बैठक के दौरान यह धमाका हुआ। विस्फोट में करीब 10 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल होने की आशंका जताई गई है।