पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को एक मसजिद में जोरदार धमाका हुआ। इसमें अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है और 190 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह मसजिद शिया समुदाय की है और घायलों में से कई लोगों की हालत बेहद नाजुक है।
पाकिस्तान: पेशावर की शिया मसजिद में धमाका, 56 की मौत, कई घायल
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
यह मसजिद पेशावर के किस्साख्वानी बाज़ार के कूचा रिसालदार में स्थित है। अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

स्थानीय पुलिस अफसर वहीद खान ने न्यूज़ एजेंसी एपी को बताया कि यह धमाका उस वक्त हुआ जब लोग शुक्रवार की नमाज के लिए मसजिद में इकट्ठा हुए थे। अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन इससे पहले कुछ संगठन इस इलाके में इस तरह के धमाकों को अंजाम दे चुके हैं।
धमाका बहुत जबरदस्त था और इसके बाद चारों ओर धूल का गुबार छा गया। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा है कि आसपास के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।