बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश छोड़कर भारत आईं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके सभी पूर्व सांसदों के राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। यह घोषणा बांग्लादेश के गृह विभाग ने गुरुवार को की। शेख हसीना बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और अपनी जान को खतरे  में पड़ने की वजह से शरण की तलाश में 5 अगस्त को भारत में आ गईं। राजनयिक पासपोर्ट धारकों को कुछ देशों की वीज़ा-मुक्त यात्रा सहित विभिन्न विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं।