बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने अपने पद से हटने की घोषणा कर दी है। उनका फैसला शनिवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आया, जिन्होंने उन्हें और अपीलीय प्रभाग के जजों को दोपहर 1:00 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम जारी किया था। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों में से एक हसनत अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट परिसर से चेतावनी देते हुए कहा, अगर चीफ जस्टिस और बाकी जजों ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनके आवासों को घेर लिया जाएगा।