वेस्ट बैंक में घातक इस्राइली हमले के बाद एक बंदूकधारी ने पूर्वी यरुशलम में एक इस्राइली बस्ती में एक सिनेगॉग के पास कम से कम 8 लोगों की हत्या कर दी है। यह गोलीबारी शुक्रवार शाम को हुई। पहले इसे आतंकी हमला बताया गया था लेकिन यह हमला मात्र एक बंदूकधारी ने किया है, जिसका कोई रेकॉर्ड इस्राइली खुफिया एजेंसी मोस्साद या अन्य सुरक्षा एजेंसी के पास नहीं है। बंदूकधारी को इस्राइली सैनिकों ने मार दिया है। वो पूर्वी यरुशलम का रहने वाला है।
9 फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद यरुशलम में हमला, 8 इस्राइली मारे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इस्राइल और फिलिस्तीनियों के बीच खूनी संघर्ष फिर से शुरू हो गया है। वेस्ट बैंक में गुरुवार को इस्राइली सैनिकों ने 9 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में शुक्रवार शाम को एक बंदूकधारी ने पूर्वी यरुशलम के इस्राइली पूजास्थल सिनेगॉग के पास हमला करके 8 लोगों को मार डाला।
