एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड की वैक्सीन को लेकर उठे सवाल गंभीर होते जा रहे हैं। ब्रिटेन की मेडिसन और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी ने पाया है कि इसकी वैक्सीन और ख़ून के थक्के जमने के बीच कोई मजबूत संपर्क है।
ब्रिटेन: एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन और खून के थक्कों के बीच मिला लिंक
- दुनिया
- |
- 8 Apr, 2021
एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड की वैक्सीन को लेकर उठे सवाल गंभीर होते जा रहे हैं। ब्रिटेन की मेडिसन और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी ने पाया है कि इसकी वैक्सीन और ख़ून के थक्के जमने के बीच कोई मजबूत संपर्क है।

इस यूरोपियन मेडिसन एजेंसी ने कहा है कि हालांकि इस तरह ख़ून के थक्के जमने और प्लेटलेट्स गिर जाने के मामले बेहद कम हैं। इस एजेंसी ने 22 मार्च के बाद आए ऐसे 86 मामलों को देखा है और इनमें 18 ऐसे मामले थे, जहां पर लोगों की मौत हो गई। 4 अप्रैल तक ब्रिटेन और यूरोप में ख़ून के थक्के जमने के 222 मामले सामने आए थे। इसके बाद ब्रिटेन ने फ़ैसला लिया है कि वह इस वैक्सीन को युवाओं-व्यस्कों को नहीं लगाएगा।