ग़ज़ा के अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले के बाद जॉर्डन के अम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य नेताओं के बीच बुधवार 18 अक्टूबर की शिखर बैठक रद्द कर दी गई है। इजराइल की इस हरकत से अमेरिकी राजनयिक प्रयासों को झटका लगा है लेकिन इसके बावजूद बाइडेन इजराइल की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इजराइल के बाद बाइडेन को जॉर्डन जाना था। ग़ज़ा के अस्पताल पर इजराइल बमबारी से सारे मुस्लिम देश बेहद नाराज हो गए हैं।