Palestinian father holds the remains of his son’s body parts as he was torn into pieces in the latest lsraeli airstrike targeting Al-Ahli (Al-Ma’madani) hospital in Gaza. pic.twitter.com/PN2PRM94t5
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) October 17, 2023
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को शहर के अल-अहली अरब अस्पताल पर इजराइली बमबारी में मरने वालों की तादाद 500 से अधिक हो गई है। अस्पताल में सामूहिक हत्या की व्यापक अंतरराष्ट्रीय निंदा हो रही है। कई देशों में इजराइली दूतावासों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इजराइली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रदर्शनकारियों की फ़िलिस्तीनी पुलिस के साथ झड़प हुई है। फिलिस्तीनी लोग फ़िलिस्तीन प्राधिकरण के नेतृत्व पर गुस्सा जता रहे हैं। यानी फिलिस्तीन में कोई भी इजराइल की इस थ्योरी को मानने को तैयार नहीं है कि हमास ने यह हमला अस्पताल पर किया है। इज़राइली सेना का कहना है कि यह एक असफल फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट का नतीजा था। जो इजराइल पर छोड़ा जा रहा था लेकिन वो अस्पताल पर जाकर गिरा।
Over 500 Palestinians killed, hundreds others injured in an lsraeli airstrike on a hospital in Gaza Strip. pic.twitter.com/uAou5NZazP
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) October 17, 2023
इजराइल के हारेत्ज अखबार ने बताया कि आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बुधवार तड़के विदेशी प्रेस को जानकारी दी कि इजराइल का आरोप और आकलन "कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी" पर आधारित है। बयान में आगे कहा गया है कि "आईडीएफ के ऑपरेशन सिस्टम के विश्लेषण से पता चला है कि एक दुश्मन रॉकेट बैराज को इज़राइल की ओर लॉन्च किया गया था और जब वह हिट हुआ तो अस्पताल के आसपास से गुजरा।"
“
हमास के सबसे बड़े नेता इस्माइल हनिएह ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया और इस बात पर जोर दिया कि वाशिंगटन ने इज़राइल को जो मदद दी है, यह उसका नतीजा है। हनियेह ने एक टीवी चैनल पर कहा, "अस्पताल में हुआ नरसंहार दुश्मन की क्रूरता और उसकी हताशा की पुष्टि करता है।"
उन्होंने सभी फिलिस्तीनी लोगों से "बाहर निकलने और ग़ज़ा पर कब्ज करने वाले और वहां आकर बसने वालों (सेटलर्स) का मुकाबला करने" को कहा। इस्माइल हनिएह सभी अरबों और मुसलमानों से इज़राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उधर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने भी इज़राइल पर अल-अहली अरब अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगाया।
“
इजराइल के अभिन्न मित्र अमेरिका के प्रवक्ता ने वॉशिंगटन में नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका के पास इस बात की "कोई पुष्टि नहीं" है कि जिम्मेदारी किसकी है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सुरक्षा अधिकारियों से इस संबंध में ज्यादा सूचना जुटाने को कहा है। बाइडेन ने अपने ट्वीट में यह बात कही है।
दुनियाभर में प्रदर्शन, ईरान में आज राष्ट्रीय शोक घोषित
इजराइली बमबारी पर मिडिल ईस्ट में गुस्सा बढ़ गया है। सैकड़ों लोगों ने ईरान के तेहरान में ब्रिटेन और फ्रांस के दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी ने बुधवार को एक दिन के "सार्वजनिक शोक" की घोषणा की और हमले के लिए इज़राइल और उसके सहयोगी अमेरिका को दोषी ठहराया। रइसी ने कहा, "ग़ज़ा के अस्पताल में घायल फिलीस्तीनी पीड़ितों पर गिराए गए अमेरिकी-इजराइल बमों की लपटें जल्द ही ज़ायोनीवादियों को भस्म कर देंगी।" अम्मान में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इजराइली दूतावास में घुसने की कोशिश की।Activists in Sweden rally in protest against the horrifying lsraeli massacre which killed 500 Palestinians who were seeking shelter at Al-Ahli Hospital in Gaza. pic.twitter.com/SCUqpUppEv
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) October 17, 2023
अपनी राय बतायें