अमेरिका में रेगुलेटर्स ने रविवार को सिग्नेचर बैंक को भी बंद करा दिया। सिग्नेचर बैंक खास तौर पर क्रिप्टो करंसी से जुड़े लोगों या संस्थाओं का पैसा रखता था। सिल्वरगेट कैपिटल, सिलिकॉन वैली बैंक और रिपब्लिक बैंकों के डूबने की कड़ी में सिग्नेचर बैंक चौथा बैंक है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस सारी गड़बड़ी के जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि डूबे हुए बैंकों को किसी भी तरह का बेल आउट पैकेज देने पर कोई विचार नहीं हो रहा है।