भारतीय सिने जगत के दो नामी सितारों राज कपूर और दिलीप कुमार के पाकिस्तान के पेशावर में मौजूद घरों को लेकर अहम फ़ैसला हुआ है। ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा की सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने मंगलवार को इन दोनों अज़ीम कलाकारों की पैतृक हवेलियों को अपने अधिकार में ले लिया है। ये हवेलियां 1918 से 1922 के बीच बनवाई गई थीं।