अमेरिका खाड़ी में सऊदी अरब की मदद के लिए वॉरशिप और लड़ाकू विमान तैनात करने जा रहा है। अमेरिका ने बुधवार को इस संबंध में एक बयान देकर यह बात कही। अमेरिका ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात पर यमनी विद्रोहियों के मिसाइल हमलों के बाद यह कदम उठाया गया है।
यूएई में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वॉरशिप की तैनाती, "मौजूदा खतरे के खिलाफ यूएई की सहायता" करने के लिए, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के बीच एक फोन कॉल के बाद हुई।
यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही संयुक्त अरब अमीरात पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोमवार को तीसरा मिसाइल हमला हुआ था।
यमन विद्रोहियों से मुकाबला करने आ रहा है खाड़ी में अमेरिकी वॉरशिप, फाइटर जेट
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका यूएई और यमन के विद्रोहियों के मामले में वॉरशिप भेजकर सीधा हस्तक्षेप करने जा रहा है। इससे स्थिति बिगड़ सकती है। यमन विद्रोहियों का संयुक्त अरब अमीरात पर हमला जारी है।
