पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पहले और दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी माहौल गर्मा गया है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के जवाब में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में घूम-घूम कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
सीएम योगी की भाषा का संज्ञान ले चुनाव आयोग: अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Feb, 2022
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगहों से टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिला और वापस उन्हें घर भेज दिया गया है।

बुधवार को शामली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि इतना विरोध किसी पार्टी के नेताओं का नहीं हुआ जितना बीजेपी के नेताओं का हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी शांत कर देने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि एक मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अगर गर्म खून हमारे अंदर ना बहे तो हम जिंदा नहीं रह पाएंगे।