loader
UNAMA

तालिबान : महिलाएँ मंत्री नहीं बन सकतीं, वे बच्चे पैदा करें

तालिबान शासन में अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं की क्या स्थिति होगी, यह अब धीरे- धीरे साफ होता जा रहा है। तालिबान ने मंत्रिमंडल में एक भी महिला को शामिल तो नहीं ही किया है, अब उसने साफ कह दिया है कि औरतें मंत्री नहीं बन सकतीं, वे बस बच्चे पैदा करें। 

तालिबान के प्रवक्ता सैयद ज़करुल्ला हाशमी ने काबुल स्थित समाचार टेलीविज़न चैनल 'टोलो न्यूज़' से कहा,

एक महिला मंत्री नहीं बन सकती, यह वैसा ही मामला है कि आप उसके गले पर कुछ रख दें और वह उसे लेकर चल नहीं सके। मंत्रिमंडल में किसी महिला का होना ज़रूरी नहीं है, महिलाएँ बच्चे पैदा करें।


सैयद ज़करुल्ला हाशमी, प्रवक्ता, तालिबान

'महिलाएं समाज का आधा नहीं'

उन्होंने इसके आगे कहा, "हम महिलाओं को समाज का आधा हिस्सा नहीं मानते। किस बात का आधा? आधे की परिभाषा अधूरी है। आधा का मतलब यह है कि आप उन्हें कैबिनेट में जगह दें, बस और कुछ नहीं।"

सैयद ज़करुल्ला हाशमी यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके आगे घनघोर आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने कहा,

बीते 20 साल में अमेरिका, उसके सहयोगियों और उनकी कठपुतली सरकार ने जो कुछ कहा, क्या वह वेश्यावृत्ति से हट कर था?


सैयद ज़करुल्ला हाशमी, प्रवक्ता, तालिबान

'टोलो न्यूज़' के पत्रकार ने इस पर आपत्ति की। तालिबान के प्रवक्ता ने इस पर बात संभालते हुए कहा, "मैं सभी अफ़ग़ान महिलाओं के बारे में नहीं कह रहा हूँ। सड़क पर प्रदर्शन करने वाली चार महिलाएं पूरे अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं। अफ़ग़ानिस्तान की महिलाएँ वे हैं, जो अफ़ग़ानों को जन्म देती हैं, उन्हें इसलाम की शिक्षा देती हैं।"

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण करने के बाद कहा था कि महिलाओं को शरीआ के अनुसार पूरी आज़ादी होगी।

उसके प्रवक्ताओं ने अलग अलग समय में कहा था कि लड़कियों के स्कूल-कॉलेज बंद नहीं होंगे, महिलाएं काम कर सकेंगी, बाहर जा सकेंगी। उन्हें पूरी छूट होगी, लेकिन उन्हें हिज़ाब लगाना होगा। 

इस पर भी तालिबान प्रवक्ता ने कहा था कि हिज़ाब का मतलब सिर्फ सिर ढंकने वाले हिज़ाब से भी काम चल जाएगा, पूरे शरीर को ढंकने वाले बुर्के़ की ज़रूरत नहीं होगी।

ख़ास ख़बरें

तालिबान के प्रवक्ताओं के बयानों से लग रहा था कि यह तालिबान मुल्ला उमर के तालिबान से हट कर है, यह तालिबान सरकार 1996-2001 की सरकार जैसे काम नहीं करेगी। यह तालिबान 2.0 है। पर अब लगता है कि ये तमाम बयान छवि चमकाने और उदार चेहरा पेश करने के लिए दिए जा रहे थे।

असली चेहरा अब खुल कर सामने आ रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें