तालिबान ने पहले जिस मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा को देश का सर्वेसर्वा और सरकार से भी ऊपर होने की बात कही थी, वे अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार में कहीं नहीं हैं।
सरकार के प्रमुख बनने वाले थे, अब कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा?
- दुनिया
- |
- 8 Sep, 2021
हबितुल्लाह अखुंदज़ादा तालिबान के प्रमुख रह चुके हैं, मिलिट्री कोर्ट के मुखिया रह चुके हैं, लेकिन आज उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या है मामला?

पहले तय था कि वे सरकार के प्रमुख होंगे और उनके नीचे मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर, मुल्ला मुहम्मद याक़ूब और सिराजुद्दीन हक्क़ानी होंगे।
जिस अंतरिम सरकार का एलान हुआ है, उसमें सरकार के प्रमुख मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद हैं और उनके नीचे वे तीन लोग हैं, जिनके वहाँ होने की बात पहले कही गई थी।
तो फिर कहाँ हैं हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा और क्या कर रहे हैं?