तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया और सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण भी हो गया, पर उसके ख़िलाफ़ बहुत बड़े विद्रोह और लंबी लड़ाई की तैयारी चल रही है।
तालिबान के ख़िलाफ़ पंजशिर घाटी में लंबी लड़ाई को तैयार हैं अहमद मसूद
- दुनिया
- |
- 19 Aug, 2021
पंजशिर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद तालिबान को चुनौती देने को तैयार हैं, उन्होंने दूसरे लोगों के साथ मिल कर 'सेकंड रेजिस्टेन्स' नामक मोर्चा बनाया है।

और यह कोई और नहीं, बल्कि पहले रूसी सेना और उसके बाद तालिबान को छ्क्के छुड़ाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे कर रहे हैं।
अहमद शाह मसूद को 'पंजशिर का शेर' कहा जाता था। उसी पंजशिर घाटी में अहमद शाह मसूद के बेटे अहम मसूद अपने पूरे लाव लश्कर के साथ तैयार हैं और तालिबान को चुनौती दे रहे हैं।
पूरे देश पर क़ब्ज़ा कर लेने वाले तालिबान के लड़ाके पंजशिर के पास भी नहीं फटक सके हैं।
पूरे देश पर क़ब्ज़ा कर लेने वाले तालिबान के लड़ाके पंजशिर के पास भी नहीं फटक सके हैं।