अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अमेरिका द्वारा अक्टूबर 2001 में किए गए हमले और वहाँ से कोई 'बीस साल बाद' अपनी फ़ौजों की वापसी की कहानी को समझने के लिए न्यूयॉर्क स्थित उस स्मृति-स्थल, जिसे दुनिया 'ग्राउंड ज़ीरो' के नाम से जानती है, के सामने दो मिनट के लिए अपनी आँखें बंद करके खड़े होकर, उस दिन जो कुछ भी भयावह घटा होगा, उसकी कल्पना करना ज़रूरी है।