काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए दो धमाकों में अफ़ग़ानिस्तान के क़रीब 160 सिख और हिंदू नागरिक बाल-बाल बच गए। वे सभी भी अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलने के प्रयास में लगातार एयरपोर्ट पर रहे थे। धमाके में बड़ी संख्या में लोग मारे गए और सौ से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि ये सभी इन धमाकों की चपेट में नहीं आए। अब इन सभी ने एक स्थानीय गुरुद्वारे में शरण ली है।