loader
फ़ाइल फ़ोटो।फ़ोटो साभार: ट्विटर वीडियो ग्रैब

काबुल एयरपोर्ट पर धमाके: 160 अफ़ग़ान सिख और हिंदू बाल-बाल बचे

काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए दो धमाकों में अफ़ग़ानिस्तान के क़रीब 160 सिख और हिंदू नागरिक बाल-बाल बच गए। वे सभी भी अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलने के प्रयास में लगातार एयरपोर्ट पर रहे थे। धमाके में बड़ी संख्या में लोग मारे गए और सौ से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि ये सभी इन धमाकों की चपेट में नहीं आए। अब इन सभी ने एक स्थानीय गुरुद्वारे में शरण ली है।

तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार हुए इस धमाके के बाद दुनिया भर में सनसनी फैल गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि घायलों व मृतकों में अमेरिकी सैनिक भी हैं। इस धमाके ने इसलिए दुनिया भर को हिलाकर रख दिया क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद विदेशी नागरिकों, सैनिकों और अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के आतुर लोगों को वहाँ से निकाला जा रहा है। 

ताज़ा ख़बरें

अमेरिका के कई सहयोगी देश अफ़ग़ानिस्तान से निकलने के लिए तय आख़िरी तारीख़ 31 अगस्त को बढ़ाना चाह रहे हैं। ऐसा इसलिए कि हज़ारों की संख्या में अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ जमा है जो अफ़ग़ानिस्तान से किसी तरह बाहर जाना चाहती है। इसी बीच ये धमाके हो गये।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम जब धमाके हुए तो काबुल हवाई अड्डे पर अफ़ग़ानिस्तान के 145 सिख और 15 हिंदू नागरिक मौजूद थे। काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार अफ़ग़ानिस्तान के सिखों से संपर्क में रहे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'मैंने काबुल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष एस गुरनाम सिंह के साथ फोन पर बातचीत की, जिन्होंने मुझे जानकारी दी कि काबुल एयरपोर्ट पर आज का विस्फोट ठीक उसी जगह हुआ है जहाँ वे कल खड़े थे। हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि कल ऐसा कुछ नहीं हुआ।'

सिरसा ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि गुरुद्वारा करटे परवान में शरण लिए हुए सभी अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। 

बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि घायल हुए लोगों में अमेरिकी सैन्य अधिकारी भी हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा है कि मरने वालों में भी कुछ अमेरिकी हैं। अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह आत्मघाती हमला था। 'अल जज़ीरा' के रिपोर्टर ने काबुल हवाई अड्डे से रिपोर्ट करते हुए कहा है कि इसलामिक स्टेट का ख़तरा बना हुआ है, लेकिन फिलहाल पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह हमला इसलामिक स्टेट का ही था।

दुनिया से और ख़बरें

गुरुवार सुबह ही अमेरिका व कुछ अन्य देशों ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के ख़तरे का अंदेशा जाहिर किया था। अमेरिका व कुछ अन्य देशों ने अपने नागरिकों से कहा था कि वे तुरंत एयरपोर्ट के आसपास से हट जाएँ। रिपोर्टों के अनुसार अब तक 90 हज़ार अफ़ग़ान नागरिक और विदेशी लोग अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर जा चुके हैं। बीते लगभग दो हफ़्ते से पंजशिर को छोड़कर सभी इलाक़े तालिबान के कब्जे में आ चुके हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें