पश्चिम बंगाल में सुशांत बनाम रिया चक्रवर्ती के मुद्दे पर राजनीति गरमाने लगी है। प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रिया को बंगाल की ब्राह्मण बेटी बता कर आग में घी डाल दिया है। अब तक यह मामला बंगाली उप-राष्ट्रवाद तक सीमित था। लेकिन अधीर ने इसमें ब्राह्मणवाद का तड़का भी लगा दिया है।
बंगाल: ‘ब्राह्मण’ रिया के हक़ में उठ रही आवाज़ें, घिर गई है बीजेपी
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 12 Sep, 2020

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल सुशांत बनाम रिया के मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल सुशांत बनाम रिया के मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। बीजेपी ने बिहार में सुशांत के समर्थन में जो पोस्टर और स्टीकर जारी किए हैं, उसके बाद पश्चिम बंगाल में रिया के समर्थन में राजनीतिक आवाजें उठने लगी हैं। रिया चक्रवर्ती मूल रूप से राज्य के पुरुलिया जिले के बागमुंडी की रहने वाली हैं।
राज्य के तमाम दल इस मामले में पहले से ही बंगाली उप-राष्ट्रवाद के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। उनकी दलील है कि इस मामले से साफ है कि बीजेपी का निशाना बंगालियों पर है और वह बिहार चुनावों में इस मुद्दे को भुनाने का प्रयास कर रही है।