कच्चे तेल के बाज़ार में भारी गिरावट से हमें कितना ख़ुश होना चाहिए? अमेरिका में तेल का भाव ज़ीरो से कम हो गया, यानी बेचनेवाला तेल के साथ पैसे भी देने को तैयार। तो क्या भारत में पेट्रोल डीज़ल फ़्री मिलेगा? आलोक जोशी पूछ रहे हैं पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर के विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा से।