मोदी सरकार का तीसरे टर्म । स्पीकर पोस्ट पर पहला परीक्षण । टीडीपी की माँग स्पीकर पद एनडीए को । हालाँकि जेडीयू का कहना है कि पद बीजेपी के साथ होनी चाहिये । क्योंकि वो सबसे बडी पार्टी है । क्या नायडू ने मोदी को फंसा लिया है और वो पूरी क़ीमत सपोर्ट के लिये लेंगे ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद अग्निहोत्री, विजय त्रिवेदी और प्रिया सहगल ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।