मोदी की गठबंधन सरकार बनना निश्चित है लेकिन क्या नीतीश और नायडू पर किया जा सकता है भरोसा? क्यों योगी पर बनेगा दबाव कि वो यूपी में भारी हार की ले ज़िम्मेदारी ? क्या वो फडनवीस की तरह देंगे इस्तीफ़ा? और क्या मोदी चला पायेंगे गठबंधन की सरकार ? आशुतोष ने की वरिष्ट पत्रकार भूपेन्द्र चौबे से बात।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।