गुड फ़्राइडे से ईस्टर संडे। यह लंबा वीकेंड इंग्लैंड में ख़ास होता है। बड़ा त्योहार भी, और बड़ी छुट्टी भी। लेकिन इस बार कोरोना के डर ने मज़ा ख़राब कर दिया है। चमकदार धूप तो खिली है, लेकिन लंदन शहर के लोग सहमे हुए हैं। आलोक अड्डा में लंदन से जुड़ी हैं ख़ास मेहमान इशलीन कौर।