तब्लीग़ी जमात: क्या वक़्त पर क़दम उठाकर लोगों को काफ़ी हद तक सुरक्षित किया?
- वीडियो
- |
- |
- 3 Apr, 2020
कोरोना वायरस और उसके साथ जुड़ी आशंकाओं पर हर रोज़ तरह तरह की नई बातें और नए सवाल सामने आ रहे हैं। अभी तक माना जा रहा है कि भारत ने वक्त रहते कदम उठाकर अपने लोगों को काफ़ी हद तक सुरक्षित कर लिया है। लेकिन पिछले दिनों एक ही कांड ऐसा हो गया जो लगातार भयावह स्वरूप लेता जा रहा है। ऐसे में क्या सवाल उठते हैं और क्या समाधान दिखते हैं इसपर एक ख़ास बातचीत आशुतोष और शीतल के साथ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।